
जालोर | डिजिटल डेस्क | 19 सितम्बर | केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेशभर में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों का डिजिटलीकरण, पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के तहत किया जा रहा है। लेकिन जालोर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है।
प्रदेशस्तर पर पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना की क्रियान्वयन करने को लेकर सोमवार को शीर्ष बैंक जयपुर द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के अधीन संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की FHR और FVR का कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित सहकारी समिति में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान रबी सीजन में ऋण वितरण का कार्य आगामी निर्देशों तक रोकने के निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में, केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक ने एक आदेश जारी कर, जिले की सहकारी समितियों में रबी ऋण वितरण पर रोक लगाते हुए, समस्त शाखा प्रबंधकों को आदेश के माध्यम से निर्देशित करते हुए कहा कि नाबार्ड एवं शीर्ष बैंक के निर्देशानुसार, शाखा के अंतर्गत चयनित पैक्स की FHR और FVR कार्य 25 सितम्बर तक आवश्यक रुप से पूर्ण करवाया जाए, ताकि रबी ऋण वितरण को निर्धारित समयावधी में वितरित किया जाए ।
गौरतलब हैं कि जिले की आहोर शाखा अंतर्गत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियां भगवान भरोसे चल रही है। इन समितियों में पिछले कई सालों से ऑडिट करवाने के लिए मनमाफिक प्रस्ताव पारित कर चहेते अंकेक्षण के माध्यम से समिति की ऑडिट करवाई जा रही है। इतना ही नहीं अपितु इन समितियों में आमसभा कब आयोजित हुई, यह भगवान जानता है, या इन समितियों के व्यवस्थापक ?….