निलंबित व्यवस्थापक को दिया जाएं जीवन निर्वाह भत्ता

File Photo

जालोर । डिजिटल डेस्क | 4 जुलाई | जिले की धमाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति में पूर्व समय में निलंबित किए गए सहायक व्यवस्थापक जयकिशन विश्नोई को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता समिति स्तर से देने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक ने धमाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष को एक पत्र लिखा हैं, जिसमें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देने की कार्यवाही कर उसकी सूचना प्रधान कार्यालय का भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही, निलंबित व्यवस्थापक के मुख्यावास को सीसीबी सांचौर शाखा से बदलकर धमाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति कर दिया है।

error: Content is protected !!