ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालक मण्डल व पदाधिकारियों का चुनाव कार्यक्रम घोषित

Election will be held in 5 phases for 192 village service cooperative societies of the district

जालोर 23 अगस्त। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर द्वारा जालोर जिले की सभी 192 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मण्डल एवं पदाधिकारियों के चुनाव 11 वर्ष उपरान्त 26 अगस्त से प्रारंभ करवाने का चरणबद्ध कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके अनुसार 5 चरणों में निर्वाचन होगा।
जिले के इकाई अधिकारी एवं सहकारी समितियाँ जालोर के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स) के संचालक मण्डल का चुनाव इस बार गठित वार्डों के अनुसार होगा। प्रत्येक समिति में कुल 12 वार्ड होंगे जिनमें से 1 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग, 1 वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं 2 वार्ड महिला वर्ग सदस्यों के लिए आरक्षित होंगे तथा शेष 7 वार्ड सामान्य ऋणी सदस्यों के हैं। 1 अन्य वार्ड अऋणी सदस्यों का होगा जिसमें अऋणी सदस्यों का प्रतिनिधि संचालक सदस्य निर्वाचित होगा जो समिति अध्यक्ष नहीं बन सकेगा। समिति के पंजीकृत उपनियम अनुसार उक्त 12 निर्वाचित संचालक सदस्य मिलकर समिति के पदाधिकारियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे। उक्त निर्वाचित संचालक मण्डल का कार्यकाल 5 वर्षों का हो इसके लिए जिले में चरणवार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये जाकर 22 अगस्त को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा द्वितीय व अंतिम प्रशिक्षण 25 अगस्त को केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय जालोर में रखा गया है।

निर्वाचन कार्यक्रमानुसार 26 अगस्त से 29 सितम्बर तक होगा निर्वाचन

उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में 26 अगस्त को चरणवार निर्वाचन कार्यक्रम सूचना एवं प्रस्तावित मतदाता वार्डवार सूचियाँ मय आरक्षणवार चस्पा की जाकर 31 अगस्त को मध्यान्ह 1 बजे तक आक्षेप व आपत्तियाँ मांगी गई हैं, जिस पर उसी दिन सुनवाई की जाकर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर चस्पा किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 6 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे जिसकी जांच व नाम वापसी उसी दिन की जाकर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों का सूची को वार्डवार प्रकाशन कर चस्पा किया जायेगा एवं उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जायेगा। जिन समितियों में मतदान की आवश्यकता होगी वहाँ पर 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक वार्डवार मतदान करवाया जायेगा तथा 15 सितम्बर को प्रथम चरण की मतगणना सम्पन्न की जायेगी। मतगणना के पश्चात् परिणामों की घोषणा की जाकर प्रथम चरण 16 सितम्बर को पदाधिकारियों (अध्यक्ष व उपाध्यक्ष) का निर्वाचन होगा। निर्धारित क्रमानुसार कुल 5 चरणों में निर्वाचन होंगे जिसमें 16 सितम्बर, 19 सितम्बर, 22 सितम्बर, 25 सितम्बर व 29 सितम्बर को पदाधिकारियों (अध्यक्ष व उपाध्यक्ष) का निर्वाचन होगा। निर्वाचन कार्यक्रम 26 अगस्त से प्रारम्भ होकर 29 सितम्बर, 2022 तक सम्पन्न होगा।

error: Content is protected !!