सार
Jalore : जिले की बिबलसर, कुका, राजीवनगर, भादरूणा, मोदरा पैक्स को किया E-PACS ONLY घोषित, अब इन पैक्स में दैनिक क्रियाकलाप नाबार्ड द्वारा बनाए गए साफ्टवेयर के माध्यम से किए जाएंगे संपादित
विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 14 सितम्बर | जिले की पांच ग्राम सेवा सहकारी समितियों में केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में E-PACS ONLY घोषित करने का कार्य पूर्ण हो गया हैं । इस संबंध में सुनील वीरभान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर ने जिले की बिबलसर, कुका, राजीवनगर, भादरूणा, मोदरा ग्राम सेवा सहकारी समिति को E-PACS ONLY घोषित कर घोषणा पत्र जारी किए हैं । जिसके मुताबिक इन पैक्स में सभी लेन-देन, पुस्तकें रजिस्टर, वित्तीय विवरण का रखरखाव E-PACS साफ्टवेयर पर डिजिटल रुप से करना होगा । इसके अलावा वार्षिक ऑडिट भी प्रत्येक वर्ष ई-पैक्स साफ्टवेयर में निर्दिष्ट ऑडिट मॉडयूल के अनुसार लेखा परीक्षकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले आवंटन के अनुसार करनी होगी ।
गौरतलब हैं कि पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना से पैक्स के कार्यों को सुगम और पारदर्शी बनाना संभव हुआ है। इससे सभी पैक्सों में रिकॉर्ड को सहेजने में काफी सुविधा हुई है। साथ ही पैक्स के डाटा प्रबंधन में भी काफी आसानी हुई है। इसके अलावा, कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से पैक्स अन्य सहकारी समितियों और सहकारी विभाग से आसानी से जुड़ पाए हैं। इससे वित्तीय समावेशन को भी बढ़ावा मिला है।