सार
Jalore : सीसीबी प्रबंधन पर दबाव नहीं बना सकते बैंक कार्मिक...चेतावनी दी गई है कि यदि कोई बैंक कार्मिक स्वहित को बढ़ावा देने के लिए तथा बैंक के निर्देशों एवं आदेशों की पालना नहीं करने के लिए प्रबंधन पर अनुचित दबाव बनाता हैं, तो उसके विरुद्ध अमल में लाई जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही…..

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क । 7 नवंबर । जिले की केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कार्मिक स्वहित को बढ़ावा देने के लिए अब बैंक प्रबंधन पर दवाब नहीं बना सकेंगे । इस संबंध में सीसीबी प्रबंध निदेशक (MD) द्वारा आदेश जारी किया गया है । जिसके मुताबिक बैंक कार्मिक द्वारा स्थानान्तरण, प्रतिनियुक्ति, कार्य आवंटन के संबंध में बैंक प्रबंधन पर अनुचित प्रकार का दबाव डालकर स्वहित साधने के लिए दबाव डालने का प्रयास किया जाता है, जिससे बैंक हित प्रभावित होने से बैंक के सुचारू संचालन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
अब सीसीबी प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बैंक प्रबंधन के निर्देशों एवं आदेशों की पालना नहीं करने एवं स्वहित को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी या अन्य प्रभाव का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए । फिर भी अगर किसी कार्मिक द्वारा ऐसा किया जाता है, तो उसके विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा नियंत्रण वर्गीकरण एवं अपील रूल्स 1958 के वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
नियुक्ति पत्र का करें अवलोकन
जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) प्रबंध निदेशक (MD) ने 6 नवंबर को आदेश जारी कर, बैंक कार्मिकों को सीसीबी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र का विस्तृत अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया है । साथ ही आदेश में, बैंक के प्रति कर्तव्य के निष्ठापूर्वक निर्वहन करने, उचित आचरण करने, सभी आदेशों की पालना करने सहित स्थानांतरण, पदस्थापन, प्रतिनियुक्ति का पूर्ण अधिकार बैंक के पास होने की शर्तों, के अलावा राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1971 का भी उल्लेख किया है ।


