जालोर 24 जून। राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उ़द्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रगतिरत कार्यों में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को जवाबदेही होकर संवेदशीलता के साथ जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता के साथ समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध जल कनेक्शनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जावें ताकि निर्बाध पेयजल आपूर्ति हो सकें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लक्ष्यानुरूप सैंपलिंग करवाकर मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर एन्टी लार्वा एक्टिविटी व फोगिंग के कार्य करवाने की बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क व जांच योजना तथा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में प्रगति देखते हुए विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सुचारू पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिले में जालोर, आहोर व भीनमाल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी ली तथा जल जीवन मिशन की विशेष मॉनिटरिंग करते हुए निर्माण कार्यों में गति लाने ,हर घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पीएम सूर्यघर योजना का प्रसार प्रचार करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी लेते हुए रोहट से जालोर सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने पीएम आवास योजना सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही मानसून में अभियान रूप में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाने की बात कही।उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने शिक्षा, वन, कृषि, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, आबकारी, खनन, पुलिस, उद्योग एवं वाणिज्य सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने विभिन्न विभागों के प्रगति की संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, श्रवणसिंह राव, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भज खुडीवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता आशीष द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।