जालोर । डिजिटल डेस्क I 19 सितम्बर I जिले में बारिश होने से किसानों की फसल नष्ट होने पर मेंगलवा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष छगनलाल सुथार ने सायला उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मेंगलवा, भुण्डवा क्षेत्र के किसानों के हुए फसल नष्ट की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी व कटी हुई बाजरा, मूंग, ग्वार की फसल नष्ट हो गई। जिससेकिसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।