आमजन चिट फण्ड एवं लोक लुभावन उपहार लॉटरी से बचें

सार

Jalore News : सहकारिता विभाग द्वारा आमजन को सलाह दी गई है कि वे चिट फण्ड एवं लोक लुभावन उपहार लॉटरी से सजग रहने के साथ ही ऐसी गतिविधियों में लिप्त संस्थाओं व व्याक्तियां की जानकारी जिला प्रशासन को दें।
File Photo

विस्तार

जालोर 14 फरवरी। सहकारिता विभाग द्वारा आमजन को सलाह दी गई है कि वे चिट फण्ड एवं लोक लुभावन उपहार लॉटरी से सजग रहने के साथ ही ऐसी गतिविधियों में लिप्त संस्थाओं व व्याक्तियां की जानकारी जिला प्रशासन को दें।
सहकारी समितियाँ एवं (रजिस्ट्रार संस्थाएँ) जालोर के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान ने बताया कि सहकारिता विभाग के जिला कार्यालय में पंजीकृत सेवा संस्थाओ द्वारा संस्था पंजीकरण क्रमांक का उपयोग कर आमजन को भ्रमित कर धन ऐंठने की नियत से चिट फण्ड अथवा लोक लुभावन उपहार योजनाओं का विधि विरूद्ध उपयोग किया जाना गलत है।
उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि इस तरह की उपहार योजनाओं एवं चिट फण्ड गतिविधियों से सतर्क एवं सजग रहें। संस्था पंजीयन क्रमांक से किसी भी तरह के भ्रम में न आये। अपने धन की सुरक्षा करें एवं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, संस्थाओं व संगठनों की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दें।
उन्होंने बताया कि राजस्थान संस्था रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1958 के अंतर्गत संस्थाओं को केवल सेवाओं के उद्देश्य से पंजीकृत की जाती है तथा न की लाभ कमाने के उद्देश्यों से। सहकारिता विभाग किसी भी संस्था द्वारा विधि विरूद्ध की जाने वाली इस प्रकार की गतिविधियों की स्वीकृति प्रदान नहीं करता है तथा न ही विभाग इन गतिविधियों का समर्थन करता है। विभाग का इनसे कोई संबंध नहीं है। चिट फण्ड व उपहार योजनाएँ चलाकर की जा रही ठगी की जिम्मेदारी विभाग की नहीं होगी। इस तरह की उपहार योजनाओं के नाम पर की जा रही ठगी से पूर्ण सजग रहे एवं भ्रमित न हो।

error: Content is protected !!