जालोर 25 जनवरी। राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पंचायत समिति सभागार सायला में आयोजित आम सभा की बैठक में भाग लिया। बैठक में राजस्थान विधानसभाके मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विद्युत, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग व पंचायतीराज विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रेवतड़ा-बाकरा रोड़, डांगरा से केशवना रोड़, धनानी रोड़ व विराणा बाईपास के किए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए नियत समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न करवाने को लेकर निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जल जीवन मिशन में विभागीय अधिकारियों से प्रगति पर चर्चा करते हुए ग्राम स्तरीय कमेटियों के आवश्यकतानुसार पुनर्गठन तथा हर घर-नल कनेक्शन कार्य को तेजी से पूर्ण करने की बात कही।
बैठक में उन्होंने सांगाणा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगवाने, लेटा जीएसएस में वोल्टेज ट्रिपिंग व वोल्टेज की समस्या का जल्द निस्तारण करवाने तथा अघोषित विद्युत कटौती के समस्या निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री हरिशंकर भाभड़ा के निधन पर मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
बैठक में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री हरिशंकर भाभड़ा के गुरूवार को हुए निधन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रधान ढोमी देवी, उप प्रधान अनुराधा कंवर, सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वेंकट, तहसीलदार हीरसिंह, विकास अधिकारी मनमोहन मीना, बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई, पूर्व प्रधान रामप्रकाश, दीपसिंह धनाणी, डायालाल राजपुरोहित, भंवरलाल राजपुरोहित व सरपंच छैलसिंह, भंवरसिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।