मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कृषि उपज मण्डी जालोर में खरीद कार्य का किया शुभारंभ

सार 

Jalore : जालोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी (KVSS) की ओर से खरीद कार्य का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर में किया गया

विस्तार 

जालोर 2 दिसम्बर।  भारत सरकार की समर्थन मूल्य खरीद (MSP) योजना वर्ष 2025-26 के अनुसार जालोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी, (KVSS) जालोर की ओर से खरीद कार्य का शुभारंभ मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर में किया गया।
समिति जनरल मैनेजर नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मूंग 8768 रूपये प्रति क्विंटल एवं मूंगफली 7263 रूपये प्रति क्विंटल है। किसान की प्रति हैक्टेयर मूंग 11.55 क्विंटल एवं मूंगफली प्रति हैक्टेयर 24.22 क्विंटल रहेगी एवं प्रति किसान अधिकतम 40 क्विंटल तुलाई होगी।
सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सुनील वीरभान ने बताया कि किसान को अपनी कृषि जिंस सूखाकर एवं तय मानकों के अनुरूप लानी होगी। कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सचिव कल्याण सिंह भाटी ने मण्डी परिसर में तुलाई कार्य के लिए अवसंरचना संबंधी व्यवस्थाओं को सुचारू करवाया।
इस अवसर पर नाथुसिंह तीखी, सुरेश सुन्देशा, गणपत सिंह राव, पेमाराम देवासी, स्वरूपसिंह बिशनगढ, नाथू सोलंकी एवं समिति कर्मचारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!