
जालोर । डिजिटल डेस्क | 7 जनवरी | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय में विभाग के आदेशों को खूंटी पर टांगने वाले बैंक प्रबंधन पर जिले में सत्ताधारी नेताओं का संरक्षणवाद इतना हावी हैं कि बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) से वितरित होने वाले अल्पकालीन फसली ऋण (St Loan) एवं अन्य व्यवसाय की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करने के बजाए स्टाफ नहीं का रटा-रटाया जवाब देकर चहेते व्यवस्थापकों को उपकृत करने का खुला खेल खेला जा रहा है। इसी प्रधान कार्यालय की बानगी का आलम यह हैं कि हानी का बोझ ढो रही भवातड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत सहायक व्यस्थापक का जिला स्तरीय स्क्रीनिंग चयन कमेटी के माध्यम से नियमितिकरण हो गया, हालाँकि भवातड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति का वर्ष 2022-23 में वार्षिक वैधानिक अंकेक्षण (Audit) करने वाली फर्म एम पाराशर एण्ड कंपनी ने समिति को 12 लाख रुपए की हानि में दर्शाया है। जबकि नियमानुसार हानी वाली समिति में नियमितिकरण नहीं किया जा सकता है।
ढाई करोड़ के व्यवसाय पर भी हानी
भवातड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति की वित्तीय वर्ष 2022-23 अंकेक्षण रिपोर्ट के अनुसार समिति ने 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 2 करोड़ 75 लाख से अधिक का व्यवसाय किया है। इसमें किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण एवं वसूली, मिनी बैंक के जरिए अमानत संग्रहण का व्यवसाय किया गया। जिसमें से इसी साल राज्य सरकार की ओर से गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपए का अनुदान भी दिया गया, वही इस समिति ने 8 लाख रुपए सीसीबी को बकाया ब्याज के रुप में चुकाए है। इतना ही नहीं हिस्सा राशि एवं ऋण में क्रमशः 1 लाख 73 हजार एवं 2 लाख 76 हजार का अंतर भी अंकेक्षण प्रतिवेदन 2022-23 में बताया गया है।
यात्रा भत्ते से लेकर संतोषजनक वेतन
भवातड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति की वित्तीय वर्ष 2022-23 अंकेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, समिति में निर्वाचित संचालक बोर्ड की सात बैठक आहुत हुई हैं, इनमें कोरम भी पूर्ण बताया गया हैं, वही समिति की साधारण सभा 15 मार्च 2023 को आयोजित करवाई गई हैं । हालांकि इस साधारण सभा में समिति ने व्यवस्थापक को 9 वर्ष और 18 वर्ष की संतोषजनक सेवा मानकर सुपर टाइम स्लैब के अनुसार नियमित वेतन देने का प्रस्ताव पारित कर दिया । इसके अलावा साल में यात्रा भत्ता देना का भी प्रावधान किया गया । जबकि 9 एवं 18 वर्ष की संतोषजनक सेवा का लाभ पिछले तीन वर्ष के संतुलित चित्र में समिति के लाभ के आधार पर ही दिए जाने का विभागीय निर्देश है।
(इसी श्रृंखला में अगले मंगलवार को जोधपुर खंड की एक ओर ग्राम सेवा सहकारी समिति की पटकथा से अपने पाठको को करवाएंगे रुबरु)