
जालोर । डिजिटल डेस्क I 6 सितम्बर I जिला इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर ने जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) चुनाव की वस्तुस्थिती/जानकारी के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। जिनमें विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय के निरीक्षक (ऑडिट) महेन्द्रसिंह भाटी को भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवतंपुरा, सरनाऊ, सांचौर, चितलवाना, बागोड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी हैं। इसी प्रकार जालोर नागरीक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.एल. सोनगरा को जालोर, आहौर, सायला क्षेत्र आवंटन कर चुनाव के दौरान कार्यक्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए गए है।