अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक धनसिंह देवल पहुंचे भीनमाल, सहकारी समिति व्यवस्थापको ने किया स्वागत

जालोर । डिजिटल डेस्क | 27 जून | राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक धनसिंह देवल के जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक (JCCB) शाखा भीनमाल प्रवास के दौरान शाखा कार्यक्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के व्यवस्थापकों ने प्रबंध निदेशक का स्वागत कर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर, सहकारी समिति कर्मियों का कैडर गठन करने और सहकारी समिति स्तर पर एफआईजी (FIG) के माध्यम से पास बुक प्रिंटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ खरीफ ऋण वितरण में बढ़ोतरी करने सहित सहकारी समितियों को फसल बीमा कमीशन एवं राज्य सरकार और भारत सरकार से देय 3 प्रतिशत व 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान समय पर उपलब्ध करवाने की मांग रखने पर, शीर्ष बैंक प्रबंध निदेशक श्री धनसिंह देवल द्वारा शीघ्र सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया गया, साथ ही, श्री देवल ने उपस्थिती व्यवस्थापकों को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य कर किसानों की सेवा करने और विविध गतिविधियों यथा जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि का संचालन समितियों के माध्यम से कर समितियों की लाभदायकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान शाखा प्रबंधक नन्द किशोर सोनी, बैकिंग सहायक विवेक उपाध्याय सहित समिति व्यवस्थापक गोविंद सिंह कावतरा, ईश्वर लाल जुंजानी, मोहनलाल वाड़ा भाड़वी, जगदीश चौधरी जोगाऊ, बाबूलाल सेन मिंडावास, दुदाराम बोरटा, हरीश भागलसेफ्टा आदि मौजूद थे।

खुशी और गौरव का विषय – सेन

राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई भीनमाल के ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सेन ने कहा कि सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी धनसिंह जी देवल पूर्व समय में जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थ रहे थे, अब उनका प्रदेश की शीर्ष सहकारी बैंक यानि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) में प्रबंध निदेशक (MD) पद का दायित्व मिलना, हम सबके लिए खुशी और गौरव का विषय है ।

error: Content is protected !!