अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी ने दिए अवधिपार ऋणों की शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश

सार 

Jalore : सीसीबी शाखा चितलवाना में अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने शाखा कार्यक्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की बैठक लेकर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

सीसीबी शाखा परिसर में व्यवस्थापक की बैठक लेते अतिरिक्त अधिषासी अधिकारी सुभाष चंद्र (MKM NEWS Jalore)

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क | 28 फरवरी | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की चितलवाना शाखा परिसर में शाखा कार्यक्षेत्र में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के व्यवस्थापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने उपस्थित व्यवस्थापकों को राज्य सरकार की एकमुश्त समझौता योजना-2024 (One-Time Settlement Scheme 2024) के तहत अवधिपार ऋणों की समयबद्धता से शत-प्रतिशत वसूली करने के साथ केंद्र सरकार की महत्ती पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के कार्य को गति देकर जल्द समस्त पैक्स को गो-लाइव करने के अलावा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवसाय विविधीकरण को बढ़ावा देने पर चर्चा कर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान चितलवाना शाखा कार्यवाहक प्रबंधक अभिषेक सिंह एवं कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक हनुमानसिंह जाट सहित दूठवा व्यवस्थापक देवाराम माली, डूंगरी व्यवस्थापक लिखमाराम जाखड़ समेत अन्य समितियों के व्यवस्थापक उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!