सार
Jalore : जन संवाद कार्यक्रम में आमजन को टोल फ्री नंबर 1064 व वॉट्सएप नम्बर 9413502834 तथा एसीबी चौकी जालोर के टेलिफोन नम्बर 02973-294646 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मोबाईल नम्बर 9413377107 पर भ्रष्टाचार संबंधित सूचना देने के लिए जानकारी प्रदान की गई
सांचौर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
विस्तार
जालोर 29 अक्टूबर। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ व विभागीय कार्मिकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सांचौर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत करवाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली यथा-ट्रेप कार्यवाही, पद का दुरूपयोग, आय से अधिक संपति व आकस्मिक चैकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा भविष्य में भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतों पर आवाज उठाने व रिपोर्ट करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में आमजन को टोल फ्री नंबर 1064 व वॉट्सएप नम्बर 9413502834 तथा एसीबी चौकी जालोर के टेलिफोन नम्बर 02973-294646 व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मोबाईल नम्बर 9413377107 पर भ्रष्टाचार संबंधित सूचना देने के लिए जानकारी प्रदान की गई तथा जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को पम्पलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में आमजन को राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने का संकल्प दिलाया गया तथा एसीबी ब्यूरो द्वारा परिवादियों के वैध कार्य करवाने में पूर्ण सहयोग करने के बात कही गई।