जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक में 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

सार 

Jalore : 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत ‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना’ विषय पर जालोर सीसीबी में कार्यशाला का हुआ आयोजन
जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन

विस्तार 

जालोर 14 नवम्बर। जिले में 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाले  ‘‘72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह’’ के तहत शुक्रवार को दी जालोर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि (JCCB) के सभागार में ‘‘परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बैंक के अधिशासी अधिकारी (EO) भवानीसिंह कविया ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में उप रजिस्ट्रार (DR), सहकारी समितियां, जालोर सुनील वीरभान उपस्थित रहे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता सुनील वीरभान ने समितियों में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के महत्व तथा बैंकिंग/समितियों में पादरर्शिता बढाने के लिए डिजिटलीकरण की आवश्यकता के बारे में व्याख्यान दिया गया। अधिशासी अधिकारी भवानी सिंह कविया द्वारा इस वर्ष के सहकार सप्ताह के मूल ध्येय वाक्य‘ को-ऑपरेटिव एस व्हीकल फॉर आत्मनिर्भर भारत’ (‘Cooperatives as Vehicles for Atmanirbhar Bharat’) के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुरेश कुमार सारस्वत, नन्दकिशोर सोनी, योगेशचन्द्र शर्मा, नवीन कुमार सक्सेना, चेनाराम परिहार, श्रीमती कंचन खण्डेलवाल, अमित गेहलोत, मोहित दवे, रविवर्धन सिंह इत्यादि बैंक अधिकारी-कर्मचारी तथा समिति कर्मचारी उपस्थिति रहे।
error: Content is protected !!