नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 7 नाम निर्देशन पत्र खारिज

File Photo

जालोर 5 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शुक्रवार को जालोर संसदीय क्षेत्र में प्रस्तुत कुल 41 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत 7 नाम निर्देशन पत्रों को खारिज किया गया तथा संवीक्षा के उपरांत 24 अभ्यर्थी शेष रहे।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्राप्त कुल 41 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त 34 नामांकन सही पाये गये तथा 7 नामांकन खारिज किये गये। संवीक्षा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नाम से महेन्द्र के. चौधरी द्वारा प्रस्तुत 2 नामांकन, अभिनव राजस्थान पार्टी से प्रकाश सिंह द्वारा प्रस्तुत 1 नामांकन, भारत जोड़ो पार्टी से नेमाराम द्वारा प्रस्तुत 1 नामांकन, भारतीय राष्ट्रीय दल से शिवदान सिंह चारण द्वारा प्रस्तुत 1 नामांकन व संयोगवादी पार्टी से पोकराराम द्वारा प्रस्तुत 1 नामांकन तथा निर्दलीय के रूप में पुष्पा बारड़ द्वारा प्रस्तुत 1 नामांकन खारिज किया गया।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया के दौरान 6 अप्रेल को कार्यालय समय में नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा 7 अप्रेल को अवकाश रहेगा वही 8 अप्रेल, 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
error: Content is protected !!