
जालोर । डिजिटल डेस्क I 15 अक्टूबर I सहकारिता विभाग में निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु सहकारी संस्थाओं में पिछले दो माह से चल रही चुनावी प्रक्रिया के तहत 192 मे से 187 पैक्स सहकारी संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) के दिशा-निर्देशों पर जालोर नागरिक सहकारी बैंक (Jalore Nagarik Sahakari Bank) के 12 संचालक मण्डल सदस्यों व पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की अनुपालना में इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर (Unit Returning Officer and Deputy Registrar, Co-operative Societies, Jalore) ने 19 अक्टूबर को निर्वाचन हेतु 21 मतदान केन्द्र स्थापित किए है। जिसमें से जालोर, भीनमाल, सांचौर, आहौर, सायला, रानीवाड़ा, बागरा, बागोड़ा, बाकरा रोड, उम्मेदाबाद, बाड़मेर और शिवगंज में निर्धारित मतदान केन्द्रों पर 21 पीठासीन अधिकारी व 63 मतदान अधिकारी के साथ-साथ आरक्षित दल में 3 पीठासीन अधिकारी व 9 मतदान अधिकारी नियुक्त किये जाकर चुनावी प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को जालोर औधोगिक क्षेत्र के नागरिक सहकारी बैंक की शाखा में रखा गया है।


