राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मे ं4 सुपरवाईजर एवं 15 बीएलओ सम्मानित

जालोर 25 जनवरी। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारेह में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जिले के 4 सुपरवाईजर एवं 15 बीएलओ को स्मृति चिन्ह एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
          जिला स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आहोर विधानसभा के बीएलओ रामावि मायलावास के अध्यापक सोहनलाल टेलर द्वारा 133 ई-इपिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के फलस्वरूप इन्हें राज्य स्तर के साथ-साथ जिला स्तर पर भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के पश्चात् बीएलओ सोहनलाल टेलर ने ई-इपिक बनाने की प्रक्रिया से संबंधित अपने अनुभव साझा किये। 
 इसी प्रकार आहोर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाईजर राउमावि गुड़ाबालोतान के व.अ. दिनेश कुमार एवं बीएलओ राउप्रावि जोगवा के अध्यापक ओमप्रकाश व्यास व राउप्रावि मोरू के अध्यापक महेश कुमार, जालोर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाईजर बागरा भू.अ.नि. मोहनसिंह एवं बीएलओ राउमावि बावतरा के अध्यापक मांगीलाल, राउमावि सायला के अध्यापक रणछोड़ाराम व राउप्रावि रानीवाड़ा काबा के प्रबोधक छैलसिंह को, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के सुरवाईजर राउमावि कोरा के व.अध्यापक कृष्ण कुमार चौधरी एवं बीएलओ राबामावि धोरा ढाल भीनमाल के व.अध्यापक पदमसिंह चौहान, राउमावि बासड़ाधनजी के शा.शिक्षक राकेश मीणा व राप्रावि पीराणियों की ढ़ाणी नई मोरसीम के अध्यापक विरमाराम कलबी को, सांचौर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ राउप्रावि बगसड़ी के अध्यापक पपीहा गर्ग, राउमावि धमाणा का गोलिया के शा.शिक्षक मोहनलाल व राउमावि हेमागुड़ा के अध्यापक चतुराराम विश्नोई को तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाईजर रामावि रोड़ा के व.अध्यापक अमरदान एवं बीएलओ राउमावि जाखड़ी के अध्यापक खेमाराम परमार, राबाउप्रावि वासनदेवड़ान के अध्यापक मोहनलाल व राउप्रावि जाविया के अध्यापक वगताराम को योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
error: Content is protected !!