साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर 20 सितम्बर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली, पानी, सड़क, मौसमी बीमारियों एवं अन्य बिंदुओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
वृष्णि ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जिले में टीकाकरण महाभियान के दौरान हुए टीकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिले में पुस्तको के वितरण की स्थिति जानी साथ ही विद्यालयों में दिए जा रहे कॉम्बो पैक के बारे में बात की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, डिस्कॉम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, नगरीय निकायों आदि से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर वृष्णि ने सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर नियमित लॉग इन करने एवं दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर के.एल.मीणा, सीएमएचओ गजेंद्र सिंह देवल, पीएमओ एसपी शर्मा, आईसीडीएस उपनिदेशक अशोक विश्नोई, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सुभाष चन्द्र मणि, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग धनसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!