
स्वागत समारोह में बोले श्री राजावत, वैचारिक मतभेद भले हों पर मुद्दा संगठित का होना चाहिए
जालोर, 20 सितम्बर,। डिजिटल डेस्क । राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने कहा हैं कि पैक्स कर्मियों के बीच भले ही वैचारिक मतभेद हों लेकिन सबका मुद्दा सिर्फ संगठित हो। सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी और सेवाभाव के साथ निर्वहन करें। यही किसी भी संगठित व्यक्तियों की प्रगति का आधार…