प्रभारी मंत्री के जालोर जिले के दौरे का संशोधित कार्यक्रम

जालोर 5 अक्टूबर। राज्य के खान एवं गोपालन विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया संशोधित कार्यक्रमानुसार 6 अक्टूबर, बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।
प्राप्त संशोधित कार्यक्रमानुसार प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया 6 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे नाकोडाजी से रवाना होकर जालोर पहुंचेंगे तथा दोपहर 12 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जालोर पंचायत समिति की ओडवाडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर एवं दोपहर 2.30 बजे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद जालोर में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। मंत्री भाया 3.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम गोष्ठी व साहित्य वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् 6 बजे जालोर से बारां के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!