जालोर 17 अगस्त। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 27 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जायेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि बैठक में पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं सड़क निर्माण व्यवस्था, पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित विभागों की गतिविधियों एवं प्रवृतियों, जिला परिषद (पंचायत प्रकोष्ठ एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा व समीक्षा की जायेगी।


