शिविर में आमजन के कार्यों का हुआ निस्तारण

जालोर 9 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत सायला पंचायत समिति की सांगाणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा जनहित के विभिन्न कार्यों का निस्तारण किया गया।
शिविर में राजस्व विभाग 16 बंटवाडा, 97 म्यूटेशन व 95 शुद्धिकरण, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 65 आवासीय पट्टे, 28 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, 16 जन्म अनुज्ञा, 2 मृत्यु अनुज्ञा सहित अन्य 2 कार्य, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 पालनहार व 27 पेंशन, कृषि विभाग द्वारा 350 बीमा पॉलिसी, 1 फार्म पोण्डव व 1 ड्रिप, सहकारिता विभाग द्वारा 26 किसानों को ऋण वितरण सहित स्वास्थ्य, पशुपालन, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा शिविर स्थल पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी सूरजभान विश्नोई, विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू, तहसीलदार कौशल्या जांगिड, नायब तहसीलदार चिमनाराम सहित विभिन्न 22 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!