राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं से आमजन को लाभांवित करें-उप मुख्य सचेतक

  • राज्य सरकार फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के लिए संवेदनशील-महेन्द्र चौधरी 
कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान विधासनसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी

जालोर 13 मई। राजस्थान विधासनसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए संवेदनशील है तथा सरकार की मंशा हैं कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे इसके लिए अधिकारी पूर्ण मनोयोग व संवेदनशीलता के साथ कार्य कर आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।
राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता एवं जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष ए टी पेडणेकर की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार राज्य के मुख्य बजट के अलावा कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया गया है जिसकी क्रियान्विति अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में 40 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणओं की क्रियान्विति हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब तबके के प्रति चिंतित व संवेदनशील है जिनको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएँ संचालित कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में चिकित्सा के क्षेत्र में योजनाओं की क्रियान्व्ति में मुख्यमंत्री का कार्य सराहनीय रहा है। उन्होंने भीलवाड़ा व रामगंज मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा किये गये कोरोना प्रबंधन की देशभर में तारीफ हुई हैं।
उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत एग्रो इण्डस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अनुदान से पात्र लोगों को लाभांवित किये जाने तथा जिले में अनार के लिए प्रोसेसिंग यूनिट के लिए कृषकों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किये जावें ताकि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सकें। उन्होंने जनाधार योजना की प्रगति व मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
उप मुख्य सचेतक ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भामाशाह के सहयोग से नरसाणा ग्राम पंचायत के प्रथम बीमायुक्त ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों, भामाशाह व अधिकारियों-कार्मिकों की सराहना की। इस दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 गांव को शत-प्रतिशत बीमायुक्त करने की पहल की जा रही है। उप मुख्य सचेतक ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही प्रतिदिन ओपीडी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिले में संचालित 5 इन्दिरा रसोई केन्द्रों पर समय-समय पर भोजन की गुणवत्ता की जांच के साथ ही लक्ष्यानुरूप अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों अंग्रेजी माध्यमिक में स्टाफ की कमी दूर करने तथा पालनहार योजना के तहत अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह में एक बाहर दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की उपलब्धता के लिए अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से परिवहन द्वारा जलापूर्ति की जावें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के अधिक से अधिक कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि कानून के साथ छेडछाड का किसी को अधिकार नहीं है इसलिए सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रभारी सचिव आशुतोष ए टी पेडणेकर ने कहा कि जिले में फ्लैगशिप योजनाआें के साथ-साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति तय समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सकें।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि बजट घोषणाओं के अनुसरण में विभिन्न घोषणाओं के लिए भूमि का आवंटन किया गया है वही उन्होंने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्य सचेतक ने प्रेस वार्ता कर बताई फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी
उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने समीक्षा बैठक के उपरान्त प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए जिले की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्विति एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीडियाकर्मियों से सहयोग को जरूरी बताया।
error: Content is protected !!