जिले भर में होनी है रबी सीजन की बुवाई
जालोर 22 सितम्बर 2021। डिजिटल डेस्क। जिले में कमजोर मानसून के चलते क्षेत्र में बोई गई फसलों के जलने के बाद गत दिनों से हो रही बरसात से सिंचित क्षेत्र की फसलों में कुछ राहत के साथ रबी सीजन की बुवाई समय पर होने की उम्मीद बनी है, लेकिन अकाल के हालात देखते हुए खरीफ फसल बुवाई लागत नहीं निकलने से रबी बुवाई भी ऋण लेकर करने की स्थिति बन गई है। जिले में इस बार सर्वाधिक साचौर, चितलवाना स्थित नहरी क्षेत्रो में रबी सीजन की बुवाई होनी है। ऐसे में फसली सहकारी ऋण पर किसानों की निर्भरता बढ़ गई है।
समय पर ऋण वितरण होने पर ही बुवाई संभव
सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक जालोर ने जिले में वर्ष भर में 595 करोड़ रुपयों के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया था। 31 अगस्त तक खरीफ सीजन के ऋण वितरण में 280 करोड़ रुपयों का ऋण वितरण किया गया। रबी सीजन में 291 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य पूरा होना है। ऐसे में समय पर ऋण वितरण शुरू होने पर ही किसान रबी सीजन की बुवाई कर पाएंगे।
इस बार अधिकांश फसलें खराब
इस बार समय पर बारिश नहीं होने की वजह से खरीफ सीजन में बोई गई अधिकांश फसलें खराब हो गई। इस बार निर्धारित बुवाई लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया और अधिकांश फसलों को नुकसान हुआ है। बाजरा की करीब 50 प्रतिशत फसल जल गई। वहीं अन्य फसलें भी प्रभावित हुई है।


