सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक रानीवाड़ा के प्रवीणसिंह चारण बने अध्यक्ष

Praveen Singh Charan became the president of Cooperative Employees Union Block Raniwada

जालोर । डिजिटल डेस्क I 20 नवम्बर I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक रानीवाड़ा (Rajasthan Cooperative Employees Union Block Raniwada) के चुनाव पर्यवेक्षक गणपत सिंह बालोत की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रवीण सिंह चारण, जिला प्रतिनिधि गणपत सिंह बालोत, उपाध्यक्ष जोराराम, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महामंत्री दिनेश कुमार चौधरी, प्रवक्ता श्रवणसिंह राव, वही, सदस्य के रुप में देवीसिंह, जब्बरगिरी, वागाराम पुरोहित, अंबालाल, धीरज कुमार, विक्रम कुमार, हरसन कुमार, नानजी राम, राजीव वैष्णव, महेंद्रसिंह देवड़ा को चुना गया।

error: Content is protected !!