प्रधानमंत्री फसल बीमा की तिथि बढ़ाने को लेकर दिया ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों का फसल बीमा किया जाता है, बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। लेकिन 23 जुलाई तक बीमा पोर्टल शुरु नहीं हुआ है।

शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए पैक्स कर्मचारी

जालोर । राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर की सांचौर ब्लॉक इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष बाबुलाल विश्नोई के नेतृत्व मे सीसीबी शाखा साचौर कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों ने सीसीबी प्रबंध निदेशक के नाम शाखा प्रबंधक सीसीबी शाखा सांचौर को ज्ञापन सौंपा । जिसमें बताया गया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों का फसल बीमा किया जाता है, बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। लेकिन 23 जुलाई तक बीमा पोर्टल शुरु नहीं हुआ है। साथ ही, बारिश की वजह से बिजली की भी समस्या होने का हवाला देते हुए फसल बीमा की तिथि बढ़ाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि किसानों का बीमा से वंचित रहने की स्थिती में सहकारी समिति एवं व्यवस्थापक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी । इस दौरान जरूपाराम देवासी, भगराज विश्नोई, पोकराराम विश्नोई, छेदाराम, दशरथ कुमार पुरोहित, वासुदेव पुरोहित सहित पैक्स कर्मचारी उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!