
जालोर । डिजिटल डेस्क । 7 मई । जिले के सायला में शनिवार को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई – सायला की बैठक हुई। इसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत का अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह में मौजूद ब्लॉक इकाई के पैक्स कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री राजावत ने कहा कि जिला संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श करने के, साथ ही सहकारी समितियों में व्याप्त समस्याओं के समाधान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सायला शाखा की तरह आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश का दौरा कर पैक्स – लेम्पस कर्मियों की समस्याओं से रुबरु होने के पश्चात अतिशीघ्र ही समस्या समाधान के लिए संगठन के माध्यम से पैरवी की जाएगी । इस दौरान श्री राजावत ने स्क्रीनिंग से वंचित सहकार कर्मियों की विस्तृत जानकारी ली । तत्पश्चात सायला ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष माधोसिंह देवड़ा ने राजावत को आश्वस्त किया कि सायला शाखा तन मन धन से जिला संगठन के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं ।
इस मौके पर माधोसिंह देवड़ा ऐलाना, हरतींगाराम देवासी सायला , मांगीलाल मेघवाल थलवाड, जामताराम मेघवाल चौराऊ, ओमकारसिंह केशवना, छगनलाल जीनगर मांडवला, दूर्गा राम देवासी बाकरा, त्रिलोकचंद आलासन, सोहनसिंह ऐलाना, सुरेश राजपूरोहित रेवतड़ा, मधुसुदन शर्मा उम्मेदाबाद समेत पैक्स कर्मि मौजूद थे।


