
जालोर : डिजिटल डेस्क I 31 जुलाई I केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को बैंक की अरणाय शाखा के सहायक कर्मचारी पूनमाराम विश्नोई की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई । कार्यक्रम में बैंक स्टाफ सहित प्रबंध निदेशक के.के.मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक भूराराम पूछल, जसाराम मीणा ने बैंक के सहायक कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुए पूनमाराम विश्नोई को माल्यार्पण व साफा पहनाकर विदाई दी।


