
जालोर । डिजिटल डेस्क । 7 मई । दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने समय पर ऋण चुकारा करने वाले किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशी के रुप में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की राशी जारी की हैं । बैंक ने यह राशी र्शीष सहकारी बैंक से स्वीकृत होने पर सम्बधित शाखावार आंवटन करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में वितरित ऋणों के विरुद्ध अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के मध्य चुकारा करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान के संबंध में शाखाओं द्वारा प्रेषित किए गए दावों के अनुसार ब्याज अनुदान की राशी स्वीकृत होने पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशी में से दो प्रतिशत राशी प्राप्त ब्याज ( Interest recievabte ) मद में समायोजित किए जाने और दो प्रतिशत की राशी सम्बधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
बैंक द्वारा जारी आदेश अनुसार सबसे ज्यादा ब्याज अनुदान की राशी आहौर शाखा में 1 करोड़ 43 लाख वही, जालोर मुख्य शाखा में 74 लाख, सायला शाखा में 59 लाख, भीनमाल शाखा में 66 लाख, रानीवाड़ा और सांचौर शाखा में 78 लाख, अरणाय शाखा में 53 लाख, चितलवाना शाखा में 79 लाख, मेंगलवा शाखा में 73 लाख, धुम्बड़िया शाखा में 80 लाख एवं सबसे कम ब्याज अनुदान की राशी रामसीन व जसवतंपुरा शाखा में 26 लाख रुपए जारी किए गए हैं।


