19 को सीसीबी प्रधान कार्यालय में आयोजित होगी पैक्स व्यवस्थापकों की बैठक

File Photo

जैसलमेर । डिजिटल डेस्क | 13 मार्च | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) व्यवस्थापकों की बैठक का आयोजन 19 मार्च को जैसलमेर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय में होगा । इसके लिए सीसीबी प्रबंध निदेशक ओमपालसिंह भाटी ने समस्त व्यवस्थापकों को पत्र के माध्यम से बैठक का एजेंडा जारी किया है। जिसके मुताबिक बैठक में राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 99 एवं 100 की समीक्षा के साथ ग्राम सेवा सहकारी समितियों की वित्तीय वर्ष 2023-24 की ऑडिट एवं रबी ऋण वितरण 2024-25 तथा एन.पी.ए. एवं अवधिपार ऋणों व एम.सी.एल. नवीनीकरण की समीक्षा की जाएगी । साथ ही, सीसीबी प्रबंध निदेशक ने सीसीबी की समस्त शाखाओं के प्रबंधक एवं ऋण पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर 18 मार्च तक एजेंडा अनुसार सूचना प्रधान कार्यालय को भिजवाने के अलावा, 19 मार्च को आयोजित होने वाली बैठक में जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक तथा कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया हैं

error: Content is protected !!