सीसीबी ने दो माह में अवधिपार ऋणों के बकाया 8 करोड़ किए वसूल

File Photo

जैसलमेर । डिजिटल डेस्क | 20 दिसम्बर | केन्द्रीय सहकारी बैंक की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बकाया अवधिपार ऋणों में से 8 करोड़ की वसूली की गई है। बैंक के प्रबंध निदेशक जगदीश सुथार के मुताबिक, सीसीबी कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में लगभग 62.00 करोड़ का ऋण एनपीए माह अक्टूबर 2023 में चल रहा था। उक्त एनपीए ऋणों की वसूली के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापकों के माध्यम राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम कार्यवाही करके वसूली करने का प्रयास किया गया, जिसके परिणामस्वरुप दो माह में बैंक की ओर से लगभग 8 करोड़ के ऋण वसूली की गई। गौरतलब हैं कि पूर्व में सीसीबी जैसलमेर का एनपीए लगभग 12 प्रतिशत अधिक था, जो अवधिपार ऋणों की वसूली के चलते घटकर लगभग 10 प्रतिशत हो गया। ऐसे में बैंक की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है । सीसीबी प्रबंध निदेशक ने बताया कि आने वाले जनवरी 2024, फरवरी 2024 एवं मार्च 2024 में बकाया अवधिपार एवं एनपीए ऋणों की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर अवधिपार एवं एनपीए ऋणों की अधिकाधिक वसूली का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!