जयपुर, 23 जुलाई। राजस्था न विधानसभा भवन में शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व.श्री .परसराम मदेरणा की जयन्ती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया । सरकारी मुख्य् सचेतक ड. महेश जोशी, विधायक श्री महादेव सिह खण्डेला अभिनेश महर्षि एवं पूर्व विधायक श्री नवरंग सिंह, विधानसभा, वरिष्ठ् उप सचिव श्री महेश चन्द्रं शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्व.मदेरणा को पुष्पाांजलि दी ।