सार
Jaipur : सहकारिता विभाग पंजीयक ने जारी की स्वीकृति, प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को उनकी भण्डारण क्षमता सृजन के लिये 25.00 लाख रूपए की स्वीकृति

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 13 दिसम्बर | प्रदेश में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिन्दु संख्या 129 के तहत 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में विश्व की सबसे बडी अन्न भण्डारण योजना के तहत 500 मेट्रिक टन क्षमता गोदामों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित, के क्रम में सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय ने 17 जिलों की 40 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चयन कर निर्माण के लिए प्रति समिति 25 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। जिनमें कोटा जिले की पांच, हनुमानगढ, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा जिले की चार एवं टोंक, बाड़मेर, नागौर, जोधपुर जिले की तीन व बांरा, अलवर जिले की दो तथा राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर, जयपुर, पाली, सवाई माधोपुर जिले की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में 500 मेट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों का निर्माण किया जाएगा । वही इससे पहले सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय ने 60 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की है।