सार
Rajasthan : सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों ने पीएलडीबी में वन टाइम सेटलमेंट योजना (ओटीएस) लागू करने को लेकर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का स्वागत कर जताया आभार
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क । 18 मार्च । प्रदेश में किसानों को और अधिक राहत देने की दृष्टि से भूमि विकास बैंक (PLDB) के ऋणों हेतु वन टाइम सेटलमेंट योजना (OTS) लाए जाने के निर्णय लिए जाने पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का सहकार नेता आमेरा के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों ने स्वागत किया है। उन्होने बताया कि सदन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 200 करोड़ के बजट प्रावधान से भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणों की वसूली के लिए ओटीएस घोषणा पर सहकारी आंदोलन की मज़बूती के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक निर्णय है ।
वही, सहकार नेता ने बताया कि सहकारी भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणी किसानों को आर्थिक राहत देते हुए सरकार के वित्तीय सहयोग से बजट प्रावधान से करते हुए ओटीएस की माँग ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन करते आ रहे थे । इस दौरान राजेश गुर्जर, सर्वेश चौधरी, निधि खंडेलवाल, मनीष गंगवार, भँवर लाल, मुकेश पीपलीवाल, अमिता चौहान, आलोक पारीक, घनश्याम शर्मा, भीम सिंह, नवल किशोर डोरिया, बिमला चौधरी ने यूनियन पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री गौतम दक का उनके निवास पर मुलाक़ात कर माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए ओटीएस के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया हैं ।