जयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 दिसम्बर | राज्य की 7 महिला बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बचत खातों में हिस्सा राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय की ओर से जारी की गई हैं । जिसमें बारां जिले की नारेड़ा, रातड़िया एवं टोंक जिले की आंवा तथा खैरथल-तिजारा जिले की चोपानकी, जालावास, मकडावा व अलवर जिले की चौमा महिला बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु संख्या 178 के तहत समिति के सृजन एवं संचालन के लिए तीन लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। साथ ही, सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय द्वारा राशि के हस्तांतरण के पश्चात 7 दिवस तक उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।