106 सहकारिता निरीक्षकों एवं 24 मंत्रालयिक कर्मचारियों के तबादले

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 15 जनवरी | सहकारिता विभाग में बुधवार देर रात तबादला आदेश जारी हुए हैं। इनमें 24 मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ 106 सहकारिता निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय की संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) सुरभि शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जोधपुर खंड में निरीक्षक रुपाराम खारवाल को बिलाड़ा केवीएसएस में मुख्य व्यवस्थापक लगाया हैं । इसी ही केवीएसएस में अमृत लाल सांखला को भी मुख्य व्यवस्थापक बनाया गया है। वही तिलाराम को खंडीय रजिस्ट्रार कार्यालय से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय जोधपुर में निरीक्षक पद पर लगाया गया है। तथा निरीक्षक किशोरसिंह सिंह राजपुरोहित को जालोर से विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां सिरोही एवं निरीक्षक गेनाराम को पीएलडीबी बालोतरा से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर, नरेन्द्रसिंह महेचा को बालोतरा क्रय-विक्रय सहकारी समिति में मुख्य व्यवस्थापक लगाया गया है।

तो पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. जोधपुर में निरीक्षक महेन्द्रसिंह राजपुरोहित का प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन किया है। इसी प्रकार स्वीटी दवे को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर, रक्षा खदाव को भोपालगढ़ केवीएसएस में मुख्य व्यवस्थापक तो प्रेमसिंह को पीपाड़शहर केवीएसएस में मुख्य व्यवस्थापक तथा अरविंद सिंह बारहठ को जैतारण केवीएसएस में मुख्य व्यवस्थापक, वही जितेन्द्र शर्मा को विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां जोधपुर, बंशीलाल विश्नोई को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर स्थानांतरित किया है। इसके अलावा श्रवण कुमार प्रजापत को जालोर में ही उप रजिस्ट्रार कार्यालय से विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

यहां देखे सहकारिता निरीक्षक तबादला सूची

यहां देखे सहकारिता मंत्रालयिक कर्मचारियों की तबादला सूची

error: Content is protected !!