इस साल सहकारिता सेवा के 17 अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त

सार 

Jaipur : इस साल राज्य सहकारिता सेवा से 17 अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त, इनमें चार अतिरिक्त रजिस्ट्रार सी.स्केल, तो तीन अतिरिक्त रजिस्ट्रार, एक संयुक्त रजिस्ट्रार, तीन उप रजिस्ट्रार एवं 6 सहायक रजिस्ट्रार शामिल

(File Photo Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 15 मई | राज्य के सहकारिता विभाग में इस साल 17 सहकारिता सेवा (Rcs) के अधिकारियों की सेवानिवृत्ती (Retirement) होगी, इनमें अतिरिक्त रजिस्ट्रार सी. स्केल स्तर से लेकर सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी शामिल हैं । इस संबंध में सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव (joint secretary) दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सी. स्केल (Additional Registrar C. Scale) श्रीमती शिल्पी पांडे, इन्दर सिंह, पंकज अग्रवाल, श्रीमती रेणु एस. अग्रवाल एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर से सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अनिमेष पुरोहित, गोपाल कृष्ण तथा संयुक्त रजिस्ट्रार भंवरसिंह बांजिया, इसी प्रकार उप रजिस्ट्रार स्तर से श्रीमती आभा दीक्षित, विक्रम सिंह राठौड़, बृजेश जोशी, के अलावा सहायक रजिस्ट्रार स्तर से बुकेलश एम देसाई, महेन्द्र सिंह भाटी, राजीव थानवी, श्रीमति तब्बसुम कुरेशी, मदनलाल, उमेश चन्द शर्मा इस साल अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर राज्य सहकारिता सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।

error: Content is protected !!