शीर्ष सहकारी संस्थाओं में नियुक्त अधिकारियों की अधिकत्तम सेवा अवधि का कोई नियम निर्धारित नहीं

सार

Rajasthan : प्रदेश में शीर्ष सहकारी संस्थाओं में राजस्थान सहकारिता सेवा के स्वीकृत पदों के विरुद्ध अधिक अधिकारी हैं नियुक्त और शीर्ष सहकारी संस्थाओं में स्वीकृत पदों पर नियुक्त अधिकारियों की अधिकत्तम सेवा का कोई नियम निर्धारित नहीं

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 21 नवम्बर | प्रदेश में शीर्ष सहकारी संस्था यथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB), राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ (RAJFED) राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (CONFED) राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (RCDF) में राजस्थान सहकारिता सेवा (RCS) के स्वीकृत पदों के विरुद्ध अधिक अधिकारी नियुक्त हैं, इतना ही नहीं शीर्ष सहकारी संस्थाओं में स्वीकृत पदों पर नियुक्त अधिकारियों की अधिकत्तम सेवा अवधि के लिए कोई नियम निर्धारित नहीं हैं, ऐसा सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने विधायक अरुण चौधरी के सोलहवीं विधानसभा के दूसरे सत्र में 13 जुलाई 2024 को लगाए गए अतांराकित प्रश्न के प्रतिउत्तर में लिखित जवाब दिया है। इसके अलावा विधायक ने शीर्ष सहकारी संस्थाओं में नियुक्ति के मापदण्ड का विवरण भी सदन पटल के जरिए मांगा था, जिसके प्रतिउत्तर में विभाग ने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए प्रावधान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के परिपत्र एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के परिपत्र में वर्णितानुसार हैं, वही शेष शीर्ष सहकारी संस्थाओं में प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कैडर / स्टाफ स्ट्रेन्थ के अनुसार राज्य सरकार एवं संस्था द्वारा की जाती है।

vidhan Sabha
File Photo 

विधायक ने स्वीकृत पदों से अधिक नियुक्त अधिकारियों की सूची भी मांगी थी, जो सहकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई हैं, जिसके अनुसार स्वीकृत पदों के विरुद्ध 12 सहकारिता सेवा के अधिकारी अधिक नियुक्त हैं, जिसमें कॉनफैड में चार और अपेक्स बैंक में भी चार, राजफैड में तीन तथा आरसीडीएफ में एक सहकारिता सेवा का अधिकारी स्वीकृत पदों के विरुद्ध अधिक नियुक्त हैं ।

प्रदेश में कोई निजी सहकारी बैंक पंजीकृत नहीं

विधायक अरुण चौधरी ने एक अन्य अतारांकित प्रश्न सोलहवीं विधानसभा के दूसरे सत्र में कर राज्य की निजी सहकारी बैंक एवं सरकार की ओर से संचालित सहकारी बैंक और उनमें कार्यरत स्थायी एवं अस्थाई कार्मिकों का विवरण मांगा था । सहकारिता विभाग से प्रश्न के प्रतिउत्तर में प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कोई निजी सहकारी बैंक पंजीकृत नहीं है, प्रदेश में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक एवं राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक तथा जिला स्तर पर 29 केंद्रीय सहकारी बैंक एवं 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक कार्यरत है। वही राजस्थान राज्य सहकारी बैंक एवं 29 केंद्रीय सहकारी बैंक में 1660 स्थाई एवं 2 अस्थाई कार्मिक कार्यरत है। इसी प्रकार राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक में 40 स्थाई तथा 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक में 164 स्थाई एवं 1 अस्थाई कार्मिक कार्यरत है।

error: Content is protected !!