उदयपुर सीसीबी के संविदा कार्मिक की पुत्री जया सोनी को 10वीं बोर्ड में 99 प्रतिशत अंक मिलने पर यूनियन ने उपहार स्वरूप लैपटॉप दिया

सार 

Jaipur : सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने उदयपुर सीसीबी के संविदा कार्मिक की पुत्री जया सोनी को 10वीं बोर्ड में 99 प्रतिशत अंक हासिल करने पर दी बधाई, कहा सफलता पद, प्रतिष्ठा एवं सुविधा की मोहताज नहीं

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 30 मई | उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की भींडर शाखा में बैकिंग सहायक (सविंदा) पद पर कार्यरत जगतपति सोनी की सुपुत्री जया सोनी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) 10वीं क्लास में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जया का आईएएस (IAS) बनने का लक्ष्य है। सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने पैक्स से लेकर अपेक्स कर्मियों की तरफ से जया को बधाइयां देते हुए उसके आईएएस बनने के लक्ष्य को पूरा करने की शुभकामनाएं दी हैं । उन्होने कहा कि संविदा कार्मिक की सुपुत्री जया की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि सफलता पद, प्रतिष्ठा व सुविधा की मोहताज नहीं होती है । साथ ही, ऑल राजस्थान को-आपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन व ऑफ़िसर्स एसोसिएशन यूनिट उदयपुर के ज़िला सचिव प्रिंस गहलोत ने बताया कि संविदा कार्मिक की सुपुत्री को इस सफलता पर उदयपुर सीसीबी के सभी कर्मचारी व अधिकारी ने सामूहिक रूप से यूनियन एवं एसोसिएशन की ओर से उपहार स्वरूप लैपटॉप दिया गया । सहकार नेता आमेरा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे सही मायने में “सहकारिता में सहकार“ का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है ।

error: Content is protected !!