सहकारी समितियों के गोदामों की भंडारण क्षमता 10 लाख मैट्रिक टन

सार 

Rajasthan Assembly : विधानसभा में सहकारिता विभाग ने प्रस्तुत किया जवाब : राज्य की 6812 ग्राम सेवा सहकारी समितियां में 9064 गोदाम और 233 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां में 752 गोदाम बने हुए हैं, जिनकी भंडारण क्षमता 10 लाख 63 हजार 675 एमटी है।

File Photo – rajasthan assembly

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 31 दिसम्बर |  प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) में राज्य सरकार द्वारा गोदामों का निर्माण करवाया जाता रहा है। वर्तमान में राज्य की 6812 ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) में 9064 गोदाम हैं । जिनकी भंडारण क्षमता 8 लाख 57 हजार 173 एमटी है। जबकि 233 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां (KVSS) में 752 गोदाम बने हुए हैं । जिनकी भंडारण क्षमता 2 लाख 6 हजार 502 एमटी है। इस प्रकार प्रदेश में कुल 9816 गोदामों की भंडारण क्षमता 10 लाख 63 हजार 675 एमटी है। यह जानकारी सहकारिता विभाग द्वारा विधायक रामकेश के सवाल पर दी गई है।

दरअसल, गंगापुर विधायक रामकेश ने विधानसभा के तृतीय सत्र में तारांकित प्रश्न किया। इसका जवाब सहकारिता विभाग द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किया गया है। जिसके मुताबिक सहकारी समितियां के पास वैध स्वामित्व वाली भूमि होने एवं सीसीबी की अनुशंसा सहित प्रस्ताव के आधार बजट को ध्यान में रखकर गोदाम स्वीकृत किया जाता है। हालांकि विधायक ने प्रदेश में पीडीएस का करोबार करने वाली सहकारी समितियां की भी जानकारी सदन के माध्यम से मांगी। तो विभाग ने लिखित जवाब पेश कर बताया कि उचित मूल्य दुकान आंवटन में प्रथम वरियता पैक्स-लैम्पस को दी जाती है। विभाग के अनुसार, वर्तमान में 22 क्रय-विक्रय सहकारी समितियां द्वारा पीडीएस परिवहन और 1469 ग्राम सेवा सहकारी समितियां द्वारा पीडीएस वितरण का कार्य किया जा रहा है।

सात खंडों में पैक्स की भंडारण क्षमता

विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयपुर खंड के 1075 पैक्स में 1556 गोदामों का निर्माण करवाया गया । जिनकी भंडारण क्षमता 14686 एमटी है है। इसी तरह, कोटा खंड की 636 पैक्स के 873 गोदामों की भंडारण क्षमता 93450 एमटी, भरतपुर खंड की 788 पैक्स के 886 गोदामों की भंडारण क्षमता 78540 एमटी तथा जोधपुर खंड की 1216 पैक्स के 1705 गोदामों की भंडारण क्षमता 138762 एवं बीकानेर खंड की 962 पैक्स के 1353 गोदामों की भंडारण क्षमता 143740 एमटी, इसी प्रकार जयपुर खंड की 1091 पैक्स के 1188 गोदामों की भंडारण क्षमता 119800 एमटी, अजमेर खंड की 1044 पैक्स के 1503 गोदामों की भंडारण क्षमता 136795 है। इस हिसाब से राज्य की 6812 पैक्स के 9064 गोदामों की भंडारण क्षमता 857173 एमटी है।

केवीएसएस की भंडारण क्षमता

विधानसभा में सहकारिता विभाग के जरिए प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उदयपुर खंड की 29 केवीएसएस के 115 गोदामों की भंडारण क्षमता 32155 एमटी है। इसी तरह, कोटा खंड की 22 केवीएसएस के 104 गोदामों की भंडारण क्षमता 31160 एमटी, भरतपुर खंड की 32 केवीएसएस के 91 गोदामों के 22700 एमटी, जोधपुर खंड की 36 केवीएसएस के 119 गोदामों की भंडारण क्षमता 27670 एमटी, बीकानेर खंड 42 केवीएसएस 125 गोदामों के 39800 एमटी, जयपुर खंड की 32 केवीएसएस के 89 गोदामों की भंडारण क्षमता 21830 एमटी, अजमेर खंड की 40 केवीएसएस 109 गोदामों की भंडारण क्षमता 31187 एमटी है। इस हिसाब से राज्य के 233 केवीएसएस 752 गोदामों की भंडारण क्षमता 206502 एमटी है।

error: Content is protected !!