सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचने में जुटी है राज्य सरकार- सहकारिता मंत्री

सार 

Rajasthan : नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश के सभी सहकारिता मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया 

मंथन बैठक में राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने लिया भाग (Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर, 30 जून। नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों से एक दूसरे राज्यों को सीखने का मौका मिला तथा विभिन्न सकारात्मक सुझावों पर सभी राज्यों ने आपस में चर्चा की। श्री दक ने कहा कि राजस्थान में सहकारिता आंदोलन का इतिहास काफी लंबा है इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को गांव-गांव तक मजबूती से पहुंचाया जाए ताकि सबको इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार किए गए हैं जिससे आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है।

बीकानेर हाउस में राजस्थान के सहकारिता मंत्री ने किया पौधारोपण

नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में पौधारोपण करते सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक (Mkm News Jaipur)

राजस्थान के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निर्देशन में सोमवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।

error: Content is protected !!