लूणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए प्राप्त प्रस्तावों को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाएगा -वन राज्य मंत्री

जयपुर, 2 अगस्त। वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि लूणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए प्राप्त प्रस्तावों को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाएगा। वन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी), जोधपुर द्वारा लूणी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 51 लाख रूपये की लागत से डीपीआर तैयार की गई, जिसका खर्चा केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया गया। इससे पहले विधायक श्री अरूण चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी), जोधपुर द्वारा लूणी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु बनायी गयी योजना का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने विगत 5 वर्षों में लूणी नदी के आस-पास के क्षेत्र में कैम्पा, नाबार्ड, राज्य निधि एवं सी. एस. आर. योजना में लगाये गये पौधों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

error: Content is protected !!