सार
Rajasthan : प्रदेश में संघर्ष समिति एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मध्य कल सार्थक वार्ता के उपरांत सहमति बनने पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात कर उनका उत्साहपूर्वक जताया आभार

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क । 7 अक्टूबर । प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs-Lamps) में कार्यरत कर्मचारियों के संगठनों द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में 29 सितंबर से कार्य बहिष्कार किया जा रहा था । इसको लेकर संयुक्त संघर्ष समिति एवं सहकारिता विभाग के मध्य 6 अक्टूबर को सार्थक वार्ता हुई और पैक्स कर्मचारी एवं विभाग के मध्य प्रमुख चार मांगों को लेकर सहमति बनी । जिसके पश्चात आज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सहित सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात कर उनका उत्साहपूर्वक आभार जताया हैं । साथ ही, पैक्स कर्मचारियों की वर्षो से लंबित मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लेने के चलते संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री को साफा पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट किया । उसके पश्चात, सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा का भी साफा पहनाकर आभार जताया गया हैं ।

सहकारिता मंत्री की पहल पर सफल हुई वार्ता
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के निर्देश पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पैक्स व्यवस्थापकों के संगठनों के मध्य नेहरू सहकार भवन में वार्ता हुई। वार्ता में बनी सहमति के बाद पैक्स व्यवस्थापकों ने आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया। वही मांगों पर सहमति के बाद प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल की मौजदूगी में समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। वार्ता में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक, राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष हनुमान सिंह राजावत, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर (भा.म.सं.) के प्रांतीय अध्यक्ष कुलदीप जंगम, राजस्थान सहकारी विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मदन मेनारिया तथा सहकारी साख समितियां एम्प्लाइज यूनियन, राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा मौजूद रहे।
एक माह के लिए स्थगित कार्य बहिष्कार
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर (RCEJSC) ने आज आंदोलन स्थगित-पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा सहकारिता विभाग से सम्पन्न सकारात्मक वार्ता एवं सहमति के कारण 1 माह के लिए अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित किया हैं, वही पत्र में बताया गया हैं कि मांग पूर्ण नहीं होने पर 7 नवंबर 2025 से पुनः अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा ।


