सार
Jaipur : सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) की समीक्षा बैठक के बाद, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक ने पैक्स एफआईजी आईडी डिसेबल करने के लिए समस्त सीसीबी प्रबंध निदेशक को जारी किया पत्र….

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 16 दिसम्बर | राज्य में पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाली पैक्स में एफआईजी आईडी को डिसेबल किया जाएगा । इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक (MD) संजय पाठक द्वारा आदेश जारी किया गया है । जिसके मुताबिक सहकारिता विभाग प्रमुख शासन एवं रजिस्ट्रार सहकारिता की अध्यक्षता में 8 दिसंबर को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने पैक्स कंप्यूटराइजेशन में अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाली पैक्स को बैंक के साथ अन्य व्यवसास से वंचित करने का निर्देश प्रदान किया । जिसके बाद, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने समस्त केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशकों को पैक्स कंप्यूटराइजेशन में अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाली पैक्स में एफआईजी आईडी डिसेबल कर उसकी सूची कल तक आवश्यक रूप से मांगी है । साथ ही, सिस्टम इंटीग्रेटर को आवंटित 6781 पैक्स को इस योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया है ।


