
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 27 मार्च | प्रदेश में सहकारी विभाग में पिछले पांच वर्षो में नियुक्त निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायकों की शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच पुनः होगी । यह जांच कार्मिक (क-5/भर्ती प्रकोष्ठ) विभाग, जयपुर के परिपत्र की पालना में एक आन्तरिक जांच कमेटी द्वारा संपन्न करने के क्रम में सहकारिता विभाग पंजीयक (Rcs Office) कार्यालय की संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) अभिलाषा पारीक ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के निर्वाचन प्राधिकारी राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर, समस्त फंक्शनल अधिकारी प्रधान कार्यालय जयपुर, समस्त अतिरिक्त रजिस्ट्ररार, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, उप रजिस्ट्रार सहित विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियों को भेजा गया हैं, जिसके मुताबिक, पिछले पांच वर्षो में की गई भर्तियों में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज प्रस्तुत कर एवं डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाकर कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा सरकारी नौकरियां प्राप्त किये जाने के मामले को लेकर शैक्षणिक दस्तावेजों की पुनः जांच किये जाने के लिए सहकारी विभाग द्वारा एक आन्तरिक जांच कमेटी का गठन किया गया हैं, जिसके द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अजमेर एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSMSSB) द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा वर्ष 2018, 2021 में चयनित निरीक्षक ग्रेड-द्वितीय, स्टेनोग्राफर संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ष 2018 में चयनित स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा, 2018 में चयनित कनिष्ठ सहायको तथा अनुकम्पा नियुक्ति के अलावा खेल कोटे से नियुक्त कार्मिको के शैक्षणिक योग्यता, प्रशैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन निर्धारित तिथियों में किया जाएगा ।
संभागवार उपस्थिति के लिए किया निर्देशित
सहकारिता विभाग पंजीयक (Rcs Office) कार्यालय संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) अभिलाषा पारीक की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पिछले पांच वर्षो में नियुक्त निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, स्टेनोग्राफर एवं कनिष्ठ सहायकों को प्रातः 11 बजे नेहरू सहकार भवन 22 गोदाम सर्किल जयपुर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया हैं, वही जयपुर एवं उदयपुर संभाग के कार्यालय में पदस्थापित इन कर्मचारियों एवं अधिकारियों के दस्तावेजों की पुनः जांच 1 और 2 अप्रैल 2025 को होगी, इसी प्रकार जोधपुर, भरतपुर की 3 अप्रैल एवं 4 अप्रैल 2025 को तथा बीकानेर, कोटा, अजमेर की 7, 8 एवं 9 अप्रैल 2025 को दस्तावेजों की जांच होगी ।