जिला कलक्टर ने दिए पैक्स विहीन पंचायतों में प्राथमिक कृषि ऋण समिति के गठन करने के निर्देश

सार 

Jaipur : जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक में पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों से विहीन ग्राम पंचायतों की पहचान करने व समितियां गठित करने, अनाज भण्डारण योजना में चयनित पैक्स मे गोदाम निर्माण, पैक्स का जन औषधि केन्द्र की प्रगति पर हुई समीक्षा 

File Photo

विस्तार 

जयपुर, 25 अप्रैल। जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला कलक्टर ने सहकारी आन्दोलन को जिले में बढ़ावा देने के उद्देश्य से पैक्स विहीन सभी ग्राम पंचायतो में प्राथमिक कृषि ऋण समिति गठन करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला सहकारिता समितियों को राजविका एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न मेलों अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी प्रदान करने एवं राजसखी एप पर पंजीकरण की अनुमति देने का प्रस्ताव समिति द्वारा पारित किया गया। बैठक में पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों से विहीन ग्राम पंचायतों की पहचान करने व समितियां गठित करने, अनाज भण्डारण योजना में चयनित पैक्स मे गोदाम निर्माण, पैक्स का जन औषधि केन्द्र की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने पैक्स के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में चयन की प्रगति, पैक्स को भारतीय बीज सहकारी समिति लि., नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसायटी एवं नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक सोसायटी की सदस्यता संबंधी प्रगति, पैक्स का एन.ए.एफ.ई.डी. एण्ड एन.सी.सी.एफ. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति, पैक्स को एफ.पी.ओ केन्द्र के रूप में विकसित करने के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान प्रबंध निदेशक सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. दिनेश कुमार शर्मा, डी.डी.एम नाबार्ड अरविन्द चाहर सहित अन्य हितधारक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!