सार
Rajasthan : जयपुर में 17 जुलाई को एक विशाल सहकार सम्मेलन का होगा आयोजन : जिसमें प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 13 जुलाई | राजस्थान में 17 जुलाई को एक विशाल सहकार सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा हैं । यह सम्मेलन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होगा । इसको लेकर सहकारिता विभाग स्तर पर प्रधान कार्यालय से लेकर जिला स्तरीय कार्यालय अवकाश के दिनों में भी तैयारी में लगे नजर आ रहे हैं । वही इस सहकार सम्मेलन में प्रदेशभर की सहकारी संस्थाओं से जुड़े 61 हजार प्रतिभागियों की भागीदारी के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । साथ ही, सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) द्वारा शीर्ष स्तर पर सहकार सम्मेलन से संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों की कमेटियां बनाई गई हैं । इसके अलावा, कॉनफैड ने सम्मेलन स्थल पर प्रदर्शनी के लिए 40 स्टॉल्स लगाए जाने के निर्देश दिए हैं । वही जोधपुर स्थित अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं । जिसको सहकार सम्मेलन में जोधपुर खण्ड से प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं विभागीय निर्देशों की पालना के क्रम में स्थापित किया गया हैं । इसमें नियंत्रण कक्ष प्रभारी, सह प्रभारी सहायक नियुक्त कर सभी जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी को खंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया हैं ।
सम्मेलन स्थल पर लगेगे प्रदशर्नी के लिए 40 स्टॉल्स
जयपुर में आयोजित होने वाले विशाल सहकार सम्मेलन में केंद्रीय सहकारी संस्थाओं से लेकर केवीएसएस तक के लगभग 40 स्टॉल्स लगाए जाएंगे । इस संबंध में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ जयपुर (Confed) द्वारा पत्र जारी कर स्टॉल्स लगाने के लिए निर्देशित किया हैं । जिसमें केंद्रीय स्तर की सहकारी संस्थाओं के 5 स्टॉल्स, राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के 8 स्टॉल, जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार के 12 स्टॉल तथा प्रदेश की क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के 5 स्टॉल और राजीविका के 5 स्टॉल और अन्य स्वयं सहायता समूह के 4 तथा एफपीओ का 1 स्टॉल लगाया जाएगा ।