सार
Jaipur News : सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सहकारिता विभाग शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर से मुलाकात कर बैकिंग सेक्टर एवं सहकारिता पर चर्चा की
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 18 सितम्बर | राजस्थान में सहकारिता विभाग शासन सचिव एवं पंजीयक सहकारी समितियां जयपुर की जिम्मेदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मंजू राजपाल को मिली हैं, आज सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आईएएस अधिकारी मंजू राजपाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी,
सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि शासन सचिव से मुलाकात के दौरान प्रदेश के अल्पकालीन, दीर्घकालीन सहकारी साख ढांचे की स्थिती, सहकारी बैकिंग की व्यवस्था, दशा एवं दिशा तथा सहकारी बैकिंग में मानव संसाधन नीति एचआरडी की आवश्यकता, बैंक एवं पैक्स की मूलभूत समस्याएं, कार्य संस्कृति, कार्मिक भर्ती, लंबित कार्मिक मुद्दो पर चर्चा हुई, तत्पश्चात रजिस्ट्रार ने सहकारिता एवं बैकिंग सेक्टर के प्रति संगठन के चिंतन एवं अपेक्षाओं पर सहमति व्यक्त की और संगठन नेतृत्व के साथ समय-समय पर सतत संवाद रखते हुए समाधान, सुधार एवं निर्णय के लिए आश्वस्त किया,
वही, ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्प्लाईज यूनियन व ऑफ़िसर्स एसोसिएशन एवं सहकारी साख समितिया एम्पलाईज यूनियन ने भी सहकारी साख व्यवस्था में संस्थागत मज़बूती व बेहतर ग्राहक सेवा के साथ किसान ख़ुशहाली के लिए पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की, इस दौरान शिष्टमंडल में प्रतिनिधियों में अपेक्स बैंक से राकेश गुर्जर, विनोद मीणा, राजेंद्र कुमार, निधि खंडेलवाल, भूमि विकास बैंक से भँवर बोसाना, मुकेश पीपलीवाल, अमिता चौधरी, सीसीबी से मनीष गंगवाल, अनिता चंदेल आदि उपस्थित रहें ।